बीजापुर। बस्तर फाइटर और डीआरजी की संयुक्त टीम ने बीजापुर में नक्सली गुट के सदस्य डीएकेएमएस अध्यक्ष को गिरफ्तार किया है। इस ऑपरेशन में हत्या और ब्लास्ट के आरोप में शामिल होने पर 1 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था। डीआरजी की संयुक्त टीम ने जांगला थाना क्षेत्र के पोटेनार व तुंगाली में ऑपरेशन किया, जहां नक्सलियों ने प्रेशर आईईडी लगाई थी और एक जवान को चोट पहुंचाई गई थी। ऑपरेशन के परिणामस्वरूप, एक नक्सली को घेरा बंदी कर पकड़ा गया है। उसने डीएकेएमएस अध्यक्ष के खिलाफ कई अपराधों का आरोपी होने का स्वीकार किया है।
डीएकेएमएस अध्यक्ष को 2020 में बरदेला के वार्ड पंच और धनीराम की हत्या में शामिल होने का आरोप था और उनके खिलाफ दो स्थाई वारंट जारी थे। नक्सली को गिरफ्तार करने के बाद, उसके खिलाफ जांगला थाना में वैधानिक कार्यवाही की गई है और उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।