बोर खनन होने से ग्रामीणों को मिलेगा शुद्ध पेयजल, ग्रामीणों ने उपमुख्यमंत्री का जताया आभार
कवर्धा। उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा की घोषणा पर त्वरित अमल किया जा रहा है। सुदूर वनांचल ग्राम बोक्करखार, निवासपुर खारा में उप मुख्यमंत्री के पहल पर बोर खनन कार्य पूरा किया गया। सुदूर वनांचल ग्राम बोक्करखार और निवासपुर खारा के निवासियों ने उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा का आभार जताया है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में बोर खनन होने से शुद्ध पेयजल मिलेगा।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री व कवर्धा विधायक श्री विजय शर्मा 30 दिसंबर शनिवार को बोड़ला विकासखंड के सूदुर वनांचल ग्राम बोक्करखार, निवासपुर खारा में ग्रामीणों के साथ जमीन पर बैंठकर वनांचलवासियों, किसान, ग्रामीण, महिलाओं और युवाओं से सीधा संवाद किया था। वनांचल ग्राम बोक्करखार, निवासपुर खारा के निवासियों ने उप मुख्यमंत्री श्री शर्मा को ग्राम में बोर खनन के लिए आवेदन दिया था। जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए बोर खनन किया गया।