कवर्धा, 08 जनवरी 2023। पंडित जवाहर लाल नेहरु उत्कर्ष योजना के तहत जिला स्तर पर विद्यार्थियां को प्रवेश के लिए चयन प्ररीक्षा आयोजित किया जाएगा। इस योजना अंतर्गत वर्ष 2024-25 मे कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए 10 मार्च 2024 को दोपहर 12 से 2 बजे तक लिखित परीक्षा आयोजित किया जाएगा। विद्यार्थियां के द्वारा विद्यालय में आगामी 25 जनवरी 2024 (दिन गुरुवार) को शाम 5 बजे तक आवेदन जमा कर सकते है। इसके बाद शाला प्रमुख द्वारा विद्यार्थी के आवेदन को परीक्षण कर विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में 31 जनवरी 2024 (दिन बुधवार) तक जमा करेंगे। छात्रां के चयन के लिए विद्यार्थी छत्तीसगढ़ का मूल निवासी हो।
पंडित जवाहर लाल नेहरु उत्कर्ष योजना के चयन के लिए छत्तीसगढ़ राज्य में मान्य अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति वर्ग का हो। इसके लिए सक्षम प्राधिकारी द्वारा जाति प्रमाण पत्र धारक हो। छ.ग. में संचालित किसी मान्यता प्राप्त शाला में कक्षा 5वीं में नियमित अध्ययनरत हो तथा कक्षा 4थी की परीक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक या समकक्ष ग्रेड प्राप्त किया है। पिता अथवा पालक की समस्त स्त्रोतों से वार्षिक आय 2.50 लाख से अधिक न हो। आय प्रमाण पत्र एवं निर्धारित प्रपत्र में पालक का स्वघोषणा पत्र होना चाहिए। योजना अंतर्गत विद्यार्थियों का चयन पूर्णतः ग्रामीण क्षेत्र में स्थित विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों से किया जाएगा, अर्थात ग्राम पचांयत, जनपद पंचायत तथा नगर पंचायत क्षेत्र के विद्यालयों से कक्षा 4थी उत्तीर्ण करने वाले छात्र की योजना का लाभ लेने हेतु पात्र होगे। कक्षा छठवी में प्रवेश के लिए कक्षा पांचवीं के स्तर का विज्ञान, गणित, अंग्रेजी, हिन्दी एवं पर्यावरण पर आधारित 100 आब्जेक्टिव टाईप प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक खण्ड में 20-20 अंक के प्रश्न रहेंगे। इसके लिए 120 मिनट का समय होगा। प्रश्न पत्र एवं उत्तर पुस्तिका एक है। छात्र उत्तर पुस्तिका में उत्तर अंकित कर उत्तर पुस्तिका परीक्षक को वापस करेंगे। निर्धारित आवेदन पत्र में विद्यार्थी आवेदन कर सकेंगे। आवेदन पत्र का अग्रेषण शाला प्रमुख द्वारा किया जाएगा। शाला प्रमुख द्वारा आवेदन के अग्रेषण के पूर्व यह सुनिश्चित किया जाएगा कि विद्यार्थी समस्त योग्यता तथा शैक्षणिक योग्यता, स्थायी जाति, निवास एवं आय सबंधी शर्ते पूर्ण रहता है। अधूरे आवेदन स्वीकार योग्य नहीं है।