Kawardha Cylinder Blast News: कवर्धा। सुदूर वनांचल ग्राम नागाडबरा में सिलेंडर ब्लास्ट हादसे में पति-पत्नी और एक बच्चे जिंदा जलकर दर्दनाक मौत में शामिल हो गए। गांव में मातम का माहौल है, और कुकदूर पुलिस तत्परता से जांच में जुटी है, जबकि दुर्ग से फोरेंसिक टीम जांच के लिए बुलाई गई है।
मौत का कारण
पुलिस के अनुसार, इस मामले को पहली नजर में गैस सिलेंडर में आग लगने का कारण माना जा रहा है। एसपी ने बताया कि 35 साल के मृतक बुधराम बैगा, उनकी पत्नी हिरामती बैगा, और 12 वर्षीय बेटा जोनहुराम बीती रात करीब 12 बजे अपने घर लौटे थे, और यह हादसा आज सुबह लगभग 5 बजे के आसपास हुआ बताया जा रहा है।
परिवार को आर्थिक मिलेगा सहयोग पंडरिया विधायक ने की घोषणा
ग्रामीणों ने सुबह मकान से आग निकलते देखकर पुलिस को सूचना दी। कुकदूर पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों की लाश मकान के मलबे में दबी मिली। फिलहाल, फोरेंसिक जांच और पूछताछ के बाद ही मौत का असली कारण स्पष्ट होगा। इस दुखद घटना के बाद पंडरिया विधायक भावना बोहरा गांव पहुंची और पीड़ित परिवार से मिलकर उनका साथ दिया एवं 50 हजार आर्थिक सहयोग करने की घोषणा की।