CG News: रायपुर। संचालनालय कृषि, छत्तीसगढ़, ने नए रायपुर में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी भर्ती परीक्षा (RAEO23) के प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। यह परीक्षा 4 फरवरी को आयोजित की जाएगी। छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा इसका आयोजन किया जाएगा।
उम्मीदवार 29.01.2024 से अपनी प्रोफाइल में जाकर भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त, उम्मीदवार व्यापम की वेबसाइट (vyapam.cgstate.gov.in) एवं (https://vyapamaar.cgstate.gov.in), चिप्स की वेबसाइट (http://cgstate.gov.in), जनसंपर्क की वेबसाइट (https://dprcg.gov.in), संचालनालय कृषि, छ.ग.की वेबसाइट (https://agriportal.cg.nic.in) पर जाकर अपने प्रोफाइल लॉगिन पेज पर जाकर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
पंजीकृत मोबाइल नंबर पर SMS के माध्यम से अभ्यर्थियों को एक संक्षेपित यू.आर.एल. भेजा जाएगा। इस यू.आर.एल. पर क्लिक करके अभ्यर्थी अपने मोबाइल पर सीधे एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं और प्रिंट आउट निकाल सकते हैं। प्रवेश पत्र में अभ्यर्थी की प्रति के साथ ही प्रत्येक परीक्षा पाली के दौरान परीक्षा केन्द्र में जमा की जाने वाली ‘व्यापम की प्रति’ भी शामिल है। इसलिए, सभी अभ्यर्थियों को पूरा प्रवेश पत्र डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट निकालें।