कवर्धा। स्थानीय श्री रामकृष्ण पब्लिक स्कूल, कवर्धा में सी.बी.एस.ई. में दिनांक 25/07/2024 को एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इसमें केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम के तहत लर्निंग आऊटकाॅम एवं पेडाॅगौजी विषय पर शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण का शुभारंभ मुख्य प्रवक्ता के रूप में बिलासपुर सकरी, टैगोर इंटरनेशनल स्कूल की प्राचार्या श्रीमती अरूणा पाण्डेय एवं विशिष्ट वक्ता के रूप में अभ्युदय स्कूल, कवर्धा के उपप्राचार्य श्री एफ.आर.खान, सह विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती एम. शारदा, विद्यालय के प्रबंधक श्री आदित्य चन्द्रवंशी एवं बेमेतरा शास. महाविद्यालय के प्राचार्य श्री पी.पी.चन्द्रवंशी द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम में लोरमी, बिलासपुर, मुंगेली, बेमेतरा और कवर्धा के विभिन्न स्कूलों से लगभग 59 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम के प्रथम सत्र के वक्ता के रूप में ही एफ.आर.खान ने (समस्या) की पहचान से सत्र का आगाज़ किया, साथ ही उसमें समाधान पर भी परिचर्चा थी। जैसे-तैसे सत्र बढ़ते जा रहा था, सहभागी शिक्षक भी सत्र में रूचि ले रहे थे। जिसमें प्रतिभागियों द्वारा विभिन्न प्रकार के क्रियाकलाप भी, जो लर्निंग आऊटकम से संबंधित थे, किए गए अपने उद्बोधन के अंत में मान्यवर द्वारा ब्लूम टेक्सोनाॅमी पर भी विशिष्ट परिचर्चा आयोजित की गई। तद्उपरांत सभी शामिल प्रतिभागियों के लिए लंच की व्यवस्था की गई।
कार्यक्रम के दूसरे सत्र में श्रीमती अरूणा पाण्डेय द्वारा सभी शिक्षकों को पीआरटी, पीपीटी, टीजीटी, पीजीटी वर्ग में विभाजित करके, पी.पी.आर.टी. का पपेट शो, पीआरटी को अपने आसपास के अर्थात् एक्सपर्ट लर्निंग एवं टीजीटी व पीजीटी के लिए केस-वेस एवं लैब आधारित कार्य दिए गए, जिसे सभी ने अलग-अलग ग्रुप में संपादित किए।
कार्यक्रम के अंत में सी.बी.एस.ई. द्वारा नामित प्रवक्ता श्रीमती अरूणा पाण्डेय एवं श्री एफ. आर. खान को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। विद्यालय की प्राचार्या पाठ्यक्रम के विषय में कहा गया की इस तरह का कार्यक्रम शिक्षकों को प्रेरित करने के लिए बहुत ही श्रेष्ठ माध्यम है। और इस तरह का कार्यक्रम शिक्षकों को जागरूक करने हेतु समय पर स्कूलों में आयोजित होते रहना चाहिए।
Kawardha News
RPS School Kawardha