झारखंड का कुख्यात गैंगस्टर अमन साव STF मुठभेड़ में ढेर
रायपुर/झारखंड। झारखंड का कुख्यात अपराधी अमन साव पुलिस मुठभेड़ में मारा गया। अमन साव को झारखंड पुलिस रायपुर से लेकर जा रही थी, जब पलामू के चैनपुर के पास उसके गैंग ने पुलिस काफिले पर बम से हमला कर दिया। इस हमले का फायदा उठाकर अमन साव STF जवान की इंसास राइफल लूटकर भागने की कोशिश करने लगा। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उसका पीछा किया, लेकिन इसी दौरान उसके साथियों ने फिर से पुलिस पर हमला बोल दिया।
STF की मुस्तैद टीम ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की, जिसमें अमन साव मौके पर ही ढेर हो गया। इस दौरान हवलदार राकेश कुमार घायल हो गए, जिन्हें मेदिनीनगर के MMCH अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कौन हैं एनकाउंटर स्पेशलिस्ट पीके सिंह?
इस ऑपरेशन को अंजाम देने वाले प्रमोद कुमार सिंह उर्फ पीके सिंह झारखंड पुलिस के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट माने जाते हैं। वर्तमान में ATS में DSP के पद पर तैनात पीके सिंह ने इससे पहले भी कई बड़े अपराधियों का सफाया किया है। 2022 में धनबाद के बैंक मोड़ में मुथूट फाइनेंस डकैती के दौरान अपराधियों का सफाया करने वाले पीके सिंह ने ही अमन साव के एनकाउंटर को भी लीड किया।
अमन साव के खात्मे के बाद झारखंड पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, क्योंकि वह NTPC अधिकारी की हत्या समेत कई संगीन मामलों में वांछित था। STF और झारखंड पुलिस की इस संयुक्त कार्रवाई ने अमन गैंग के आतंक का अंत कर दिया।
(रिपोर्ट: विशेष संवाददाता)