कवर्धा :कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे के निर्देश पर धान खरीदी केंद्र बोदा के प्रभारी श्री रमेश मेरावी के विरुद्ध धान उपार्जन केन्द्र बोदा में अब तक खरीदी गई धान में से शेष बचे धान का भौतिक सत्यापन में गड़बड़ी पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में उपार्जन केन्द्र बोदा में अब तक खरीदी गई धान में से शेष बचे धान का भौतिक सत्यापन में 24 हजार 854 नग धान से भरे हुए बोरी रेण्डमली गिनती में कम होना पाया गया तथा आर्द्रतामापी मीटर 11 जनवरी 2024 से आज तक खराब होना पाया गया। इसके अतिरिक्त दिनांक 12 जनवरी 2024 को आर्द्रतामापी मीटर के जांच बिना धान खरीदी का कार्य प्रभारी द्वारा किया गया है। यह कृत्य समिति में लागू कर्मचारी सेवा नियम के विपरीत प्रतीत होता है। इस कारणों से धान उपार्जन केन्द्र प्रभारी श्री रमेश मेरावी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया। साथ ही उनके स्थान पर श्री सुरेश पटेल प्रभारी संस्था प्रबंधक को धान खरीदी का प्रभार दिया गया है।