कवर्धा। भारत सरकार एवं राज्य शासन के निर्देशानुसार कबीरधाम जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत सभी जनपद पंचायतों के अतर्गत कलस्टर बनाकर ग्राम स्तर पर शिविर का आयोजन किया जा रहा है। भारत सरकार के केन्द्रीय संयुक्त सचिव श्री मयंक तिवारी जिले के सहसपुर लोहारा जनपद पंचायत के ग्राम ओडिया कला में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविर में शामिल होंगे एवं जिले में आयोजित होने वाले विकसित भारत संकल्प यात्रा और भारत सरकार द्वारा संचालित होने वाले जनकल्याणकारी योजनाआें की प्रगति की समीक्षा भी करेंगे। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने जिले स्तरीय अधिकारियों एवं अनुविभागीय स्तर के अधिकारियों को विकसित भारत संकल्प यात्रा में उपस्थित होने के निर्देश दिए।
उल्लेखनीय है कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन जिले में 16 दिसंबर से 26 जनवरी 2024 होना है। अभी तक विभिन्न ग्राम पंचायतो में 50 शिविरों का आयोजन हो चुका है जिसमे हजारो ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया गया है। आगामी दिनों में जिले के सभी ग्राम पंचायत में यात्रा का आयोजन होगा जिसमें योजना से लोगों को लाभ देने का सिलसिला अनारावत जारी रहेगा।
विकसित भारत संकल्प यात्रा से ग्रामीणों को उनके अपने गावं में शासकीय योजनाओ का लाभ मिल रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए शिविर से जहां स्वास्थय परिक्षण निःशुल्क हो रहा है, तो वही आयुष्मान कार्ड बनाकर ग्रामीण परिवारों को लाभान्वित किया जा रहा है। इसी तरह उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, जैसे अनेक योजनाओं से ग्रामीण सीधे लाभान्वित हो रहे हें।