कवर्धा। वीर बाल दिवस के उपलक्ष्य में आज नगर के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल, रानी दुर्गावती चौक कवर्धा में गुरू गोविन्द सिंह के चार पुत्रों की शहादत दिवस को वीर बाल दिवस के रूप में मनाया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने अनेक विधाएं जैसे विशेष सभाएं, निबन्ध प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता, एक्सटेम्पोर, वाद-विवाद, कविताएं, प्रदर्शनी में बढ़चढ़ कर भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री जसविन्दर बग्गा, अध्यक्षता सिक्ख समाज की व्याख्याता कुमारी स्मित कौर शामिल हुए। दोनों ने शहादत दिवस पर प्रकाश डालते हुए गुरू गोविन्द सिंह के चार सुपुत्रों की कहानी बच्चों को सुनाएं जिससे बच्चों में अपने-अपने धर्म के प्रति प्रेम व जिज्ञासा बड़ा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री जसविन्दर बग्गा ने उपस्थित विद्यार्थियों से कहा कि आज का दिन गुरु गोविंद सिंह जी के दोनों साहिबजादों की शहादत का दिन है, जिन्होंने मुगलों के दबाव और यातनाओं के बावजूद धर्म की निष्ठा नहीं छोड़ी, इस्लाम कबूल करने से दृढ़ता पूर्वक इनकार किया और मात्र छह और नौ वर्ष की आयु में शहादत को स्वीकार किया जिसके लिए उन्हें दीवार में चुनवा दिया गया। उन्होनें बताया कि जिस प्रकार सनातन की रक्षा के लिए गुरू परिवार ने अपना बलिदान दिया, उन्ही बलिदानों के कारण आज सनातन अक्षुण्ण है। श्री बग्गा ने बताया कि भारत के ऐसे गौरवशाली इतिहास को लोगों के सामने लाने का काम हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने किया है और इसके लिए उनके प्रति हृदय से आभार प्रकट करता हूं। हम सभी को इस बात पर गर्व है कि देश दुनिया में साहिबजादों को याद रखने के लिए आज के दिन को वीर बाल दिवस के रूप में दिन मनाने का ऐलान किया गया है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्राचार्य श्री आर.एल.बारले ने दोनों अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए प्रतियोगिता में भाग लिए छात्र-छात्राओं की उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।