बिलासपुर। एजेंसी देने के नाम पर 65 लाख की ठगी, तारबाहर पुलिस ने शिकायत पर किया मामला दर्ज, ग्रीन गार्डन कॉलोनी में रहने वाले मनोज कुमार केसरवानी का धोखाधड़ी मामला संज्ञान में लेते हुए जांच शुरू की गई है, एडवांस इंटरनेशनल रायपुर के ऑफिस से शुरुआत हुई थी, जिसमें सीमा श्रीवास्तव शामिल हैं।
मनोज कुमार केसरवानी की राजीव प्लाजा के मेन मार्केट में एजेंसी खोलने की बात हो गई, जिसके बाद वह एक कंपनी के संस्थापक यशवंत सिन्हा से मिले। एजेंसी की जगह चयन करने के बाद 30 लाख रुपए में एजेंसी को देने का तय हुआ। ईमेल के माध्यम से जानकारी दी गई और पीड़ित ने धन का आरटीजीएस के माध्यम से तीस लाख रुपए दिए। फिर एक फर्जी एग्रीमेंट हुआ और दो महीने बाद कंपनी ने पैंतीस लाख रुपए की मांग की, जिसके बाद पीड़ित से और पैसे मांगे गए।