Kawardha Crime News: कवर्धा। कवर्धा पुलिस ने सात चालाक चोरों को हिरासत में लेकर चोरी की बड़ी मात्रा में सामान जब्त किया है। इसमें विशेष बात यह है कि इन 7 चोरों में से 6 एक ही परिवार के हैं। पुलिस के अनुसार इन चोरों ने 30 से अधिक स्थानों पर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया।
पुलिस ने इनके कब्जे से 12 नग दोपहिया वाहन, 1 नग पिकअप वाहन, कंप्यूटर, लैपटॉप, पंखा कूलर, आलमारी, और अन्य दैनिक उपयोग की सामाग्री को जब्त किया है, जिसकी कुल कीमत 50 लाख से अधिक बताई जा रही है। इसके साथ ही, आरोपियों के कब्जे से 1 नग देशी कट्टा भी जब्त किया गया है, जो कि जिले के 5 विभिन्न थानों में चोरी कर सामानों को उनके घर में डंप करके रखते थे।
साइबर सेल के विशेष प्रयास से पुलिस ने छापा मारा और 4 ट्रक चोरी के सामान को बरामद किया है। एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मामले का खुलासा किया है। इस घटना में 7 आरोपियों में से 2 नाबालिग हैं, जबकि जगतारन टंडन, नारायण टंडन, प्रसादी टंडन, और मानसिंह सतनामी एक ही परिवार के हैं। इसके अलावा, अश्विनी साहू धमतरी जिले के निवासी हैं, जिनकी जानकारी एसपी कवर्धा डॉ अभिषेक पल्लव ने प्रदान की है।