विभिन्न जागरूकता संदेश रंगारंग कार्यक्रम के साथ रासेयो शिविर का समापन
कवर्धा। स्वामी करपात्री जी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कवर्धा के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय शिविर का आयोजन ग्राम रौचन में प्राचार्य डी.एस.जोशी व डॉ.श्रीमती के. एस. परिहार जिला संगठक के मार्गदर्शन में कार्यक्रम अधिकारी वजन राम साहू के नेतृत्व में संचालित और आयोजित किया गया । जिसमें 50 शिवरार्थियो के द्वारा सात दिन तक पर्यावरण संरक्षण,नारी शिक्षा,नशा मुक्ति, दहेज प्रथा पर रोकथाम , स्वच्छता, सामाजिक समरसता , सुकन्या बीमा, यातायात सुरक्षा, पास्को एक्ट, छत्तीसगढ़ी भाषा व संस्कृति की अस्मिता बनाए रखने, धार्मिक व नैतिक आचरण , सामाजिक सद्भावना, स्वावलंबन, कैरियर गाइडेंस, बिना किसी टूल के कैसे खेल खेलें, व्यायाम आसन से स्वास्थ्य सुरक्षा, मार्निक वॉक के जगह प्रभात फेरी से स्वास्थ्य लाभ, अन्धविश्वास नुक्कड़ नाटक,परीक्षा पर तनाव नियन्त्रण , मतदाता जागरूकता रैली, नलकुपों, मंदिरों, नालियों, की सफाई ,वृद्धजनों का सम्मान जागरूकता अभियान और सेवा कार्य किया गया। शिविर में प्रत्येक दिन का शुभारंभ सुबह प्रभात फेरी व योग व्यायाम (पीटी ) से हुआ जिसमें छात्रों ने सूर्य नमस्कार, फुर्ती व्यायाम किया । प्रभात फेरी के दौरान लक्ष्य गीत उठे समाज के लिए, उठ जाग मुसाफिर……,रघुपति राघव राजा राम ….. जस गीत , फाग गीत, संतो के भजन गीतों द्वारा लोगो को जागरूक किया गया। वहीं परियोजना कार्य में मंदिर देवालय नालियों का स्वच्छता कार्य एवं ब्लॉक मितानिन अधिकारी को आमंत्रित कर सिकल सेल जांच200लोगो का , डॉक्टरों की टीम द्वारा मानसिक स्वास्थ्य जांच 150लोगों का किया गया, वॉल नारा लेखन, मतदाता सर्वे किया गया।अपरान्त 2:00 बजे बौद्धिक सत्र में मुख्य वक्ता के रूप में जेके राजपूत (व्याख्याता)ने देशभक्ति जागृति ,सत्यनारायण राठौर (जिला बाल संरक्षण अधिकारी ) व महेश निर्मलकर (परियोजना समन्वयक ) ने चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 का उपयोग , गुड टच – बेड टच, कन्हैया गुप्ता ने अनुशासन,डाइट प्राचार्य टी एन मिश्रा ने नैतिक आचरण, डी एस पी छग पुलिस थाना भोरमदेव ने नशा से जुड़ी अपराधिक मामलों के कानून, कैरियर गाइडेंस , थाना प्रभारी भोरमदेव ने पॉक्सो एक्ट, लड़कियों से दुर्व्यवहार पर सजा, जिला मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉ विष्णु ने तनाव प्रबंधन,मानसिक स्वास्थ्य टीम नर्स अनिल हियाल ने स्ट्रेस और डिस्ट्रेस में अंतर और डिस्ट्रेस का कारण, साधना बंजारे ने मानसिक हेल्थ एक्टिविटी से मानसिक बीमारी की विस्तृत में व्याख्यान व परिचर्चा दिया।
स्वामी करपात्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कवर्धा के स्टापगण विवेक श्रीवास्तव, विजय साव,युवराज सिंह, बघेल,लखन लाल झारिया,जेके सिंह,कन्हैया गुप्ता, डी एस क्षत्रिय,अंजली तिवारी,प्रीति गुप्ता,वसुंधरा तिवारी, रामसरण जायसवाल,इंद्रजीत मरकाम,रवि चंद्रवंशी, बसंत उइके, अवध साहू, बी आर लहरे, जलेश वर्मा,सरिता चंद्रवंशी,आलोक चंद्रवंशी,लखन झारिया,प्रकाश सुल्तान,हाईस्कूल रौचन के प्राचार्य शिव सिन्हा,मिडिल स्कूल के प्रधान पाठक नकुल वर्मा ने उपस्थित होकर बच्चों का उत्साह वर्धन किया। एन एस एस छात्रों के साथ चर्चा किया। प्रतिदिन शाम को ग्राम रौचन के बच्चे घनश्याम, कन्हैया सही दर्जनों बच्चो व स्वंसेवकों को होमेश्वर साहू ,टिकेश्वर ,प्रमोद,एवन, तुसार के द्वारा खेल खेलवाया गया। जिसमे रुमाल झपटा, परी पत्थर, राम रावण जैसी खेल शामिल हैं। सायंकाल में मुख्य अतिथि सरपंच निराशिया-रमेश पटेल ,उपसरपंच कुपलाल साहू, एस एम सी अध्यक्ष लक्ष्मण श्रीवास,रमेश श्रीवास, पूर्व सरपंच जंतराम साहू, पंच गुहदर पटेल,हरिचंद,रामरतन, दिनेशश्रीवास के आतिथ्य में स्वयंसेवकों प्रदीप,जलेश्वेरी, लुकेश्वर साहू,कमल,रूखमणी,पूजा,गामिनी,पल्लवी,रश्मि,रीना,क्षमा,लक्ष्मी, हिना, ओमिशा धुर्वे ने छत्तीसगढ़ी करमा,पंथी, राऊत नाचा,डंडा, सुआ,ददरिया,जसगीत हिंदी देशभक्ति गीतों पर प्रतिदिन सांस्कृतिक नृत्य की प्रस्तुति दी ।तथा नशामुक्ति पर” नशा के करेंट”,अन्धविश्वास पर “बैगा के चक्कर” शिक्षा पर” अनपढ़ के पाती ” स्वच्छता पर ” स्वच्छता संगवारी” नाटक स्वयंसेवकों पुलस राज गंधर्व, सेउक राम राय, मनीष मरकाम,घनश्याम,राजेश, टिकेश्वर व शिवरीनारायण, मुकेश, विनय, यश, मनीष मरकाम, आशीष, आशुतोष, गुमान दास तरुण, मंच संचालन भी स्वंसेवक छात्रों पुलस राज गंधर्व, डिगेश्वर देवांगन, तरुण पटेल, तीरथ पटेल, हरीश जागड़े, जलेश्वर द्वारा किया गया। कवि सम्मेलन के जरिए राज्य स्तरीय कलमकार सुखदेव सिंह अहिलेश्वर उभरते छंदकार कवि ने अपने कवितापाठ में मोर लक्ष्मी बेटी के डेना ला झन टोर….के जरिए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया। कवि भागवत साहू, तुकाराम साहू और वजन राम साहू ने भी जागरूकता संबंधी रचनाएं पढ़ी। समापन में सभी ग्रामीण गणमान्य नागरिकों, वृद्ध जनो को साल और श्रीफल से सम्मानित किया गया।सभी शिविरार्थियों और नृत्य नाटक खेल के प्रतिभागी ग्रामीण छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथि सरपंच श्री रमेश पटेल के हाथों प्राचार्य द्वारा प्रमाण सह प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। सरपंच पंच ने प्रत्येक नगद पुरस्कार भी दिया।