हमीरपुर, उत्तर प्रदेश। एक स्कूल के अध्यापक ने अपने ही स्कूल की कक्षा 9वीं की छात्रा से एकतरफा मोहब्बत का आशिक बना, उसे व्हाट्सएप पर अश्लील मैसेज भेजा और शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाया। छात्रा ने मामले की जानकारी परिजनों को दी, जिसके बाद परिजनों ने पीड़ित छात्रा के साथ थाने पहुंचकर आरोपी अध्यापक के खिलाफ लिखित शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।
हमीरपुर जिले के एक कस्बा निवासी कक्षा 9वीं की छात्रा एक स्थानीय विद्यालय में पढ़ाई कर रही है। 7 जनवरी को सुबह, बाल विद्या मंदिर के शिक्षक/प्रबंधक रोहित कुमार लोधी ने उससे गलत तरीके से मोबाइल पर मैसेज भेजा। मैसेज में अश्लीलता भरे शब्द और शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव था। छात्रा ने तुरंत स्क्रीनशॉट लेकर अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद परिजनों ने अध्यापक रोहित को घर बुलाया, लेकिन उसने घर पहुंचने से इनकार किया। इसके साथ ही, उसने परिजनों को धमकियाँ देना शुरू किया, जिसके बाद परिजनों ने पूरे मामले की पुलिस में शिकायत कर दी।
स्कूल के अध्यापक रोहित ने छात्रा को पहले अच्छे नम्बर देने का झांसा दिया, फिर उससे वाट्सएप चैट में बातचीत करते हुए शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की। उसने छात्रा से अकेले स्कूल आने की बात की और इसे राज रखने के लिए उससे चुप रहने की भी मांग की। छात्रा ने इन घटनाओं की जानकारी परिजनों को दी, जिसके बाद परिजनों ने उस आरोपी अध्यापक से बात करने का प्रयास किया, लेकिन उसने वार्ता को ठुकरा दिया। जब परिजनों ने चैट के स्क्रीनशॉट की जानकारी दी, तब आरोपी गलती मानकर रोने लगा।
पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर मुकदमा दर्ज करते हुए जांच की शुरुआत की है। छात्रा को लेकर परिजन पुलिस थाने पहुंचे, जिसके बाद आरोपी ने छात्रा की चार सहेलियों को फोन किया और धमकाकर उन्हें रिपोर्ट न करने के लिए कहा। इसके बाद पीड़ित छात्रा ने स्क्रीनशॉट के साथ पुलिस को लिखित शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। जलालपुर थानाध्यक्ष सभाजीत सिंह पटेल ने बताया कि पीड़ित छात्रा की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।