कवर्धा। आज दिनांक 2 फरवरी 2024 को अटल बिहारी वाजपेई शासकीय महाविद्यालय पांडातराई में पुरस्कार वितरण एवं वार्षिक स्नेह सम्मेलन कार्यक्रम का किया गया था आयोजन। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पंडरिया विधानसभा की लोकप्रिय विधायिका श्रीमती भावना बोहरा जी थी। जिनका किया गया भव्य स्वागत लोक नृत्य रावत नाचा करते हुए तथा पुष्प वर्षा करते हुए उन्हें महाविद्यालय प्रांगण में ले जाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्या की देवी माता सरस्वती के चलचित्र पर दीप प्रज्वलित करने से हुई। अपने विधानसभा की मुखिया को समक्ष पाकर समस्त विद्यार्थियों ने अपनी समस्याएं उनके सामने रखी । जिनमे से प्रमुख थी: 1. महाविद्यालय मे M.COM , जंतुविज्ञान, वनस्पतिविज्ञान, राजनीति विज्ञान, DCA, PGDCA इत्यादियों मे स्नातकोत्तर की मांग, 2. महाविद्यालय के लाइब्रेरी मे नई सत्र की पुस्तक की मांग, 3. महाविद्यालय मे बाउंड्रीवाल की मांग, 4. महाविद्यालय पहुंच मार्ग की मांग, 5. भू अधिग्रहियो से महाविद्यालय की भूमि को छुड़ाने की मांग, 6.महाविद्यालय मे अतिरिक्त भवन की मांग तथा अतिथि व्याख्याताओं को पूरे सत्र तक विद्यार्थि के साथ रहने की मांग की ।ये अनेको समस्याए विद्यार्थीओं ने विधायिका महोदया के सामने रखी। जिनके उत्तर में माननीय विधायिका महोदय ने आश्वासन दिया कि मेरा बस चले तो मैं यह सारे काम अभी कर दूं, लेकिन मैं एक सिस्टम से बंधी हुई हूं इसलिए यह सारे काम, एक साथ तो नहीं लेकिन धीरे-धीरे सब कार्य करूंगी। इसके पश्चात महाविद्यालय के प्राचार्य एवं समस्त व्याख्याता गणों ने मिलकर महाविद्यालय परिवार की ओर से श्रीमती विधायिका महोदया को स्मृति चिन्ह सप्रेम भेद दिए। उसकी पश्चात जो विद्यार्थी परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किये हैं, उन्हें सम्मानित किया गया, फिर महाविद्यालय में आयोजित विभिन्न खेल गतिविधियों में विभिन्न स्थान प्राप्त किया हुए, विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। तत्पश्चात महाविद्यालय के प्रतिभावान छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी दिए। जिनमें प्रमुख थे लोक नृत्य सुवा, करमा, पंथी, रावत नाचा। इस पूरे कार्यक्रम के अध्यक्ष महाविद्यालय के प्राचार्य महोदय डॉ. एल के तिवारी सर तथा कार्यक्रम प्रभारी डॉक्टर डी पी चंद्रवंशी सर तथा सहायक के रूप में असिस्टेंट प्रोफेसर एस एस श्याम सर, डॉ. एम के त्यागी सर, अतिथि व्याख्याता में धनंजय सर, सूरज ओगरे सर, बुद्धदेव सिंगरौल सर, कमीनी वर्मा मैम, पूर्वा गुप्ता मैम, संगीता चंद्रवंशी मैम, सीमा चंद्रवंशी मैम, टिंकेश्वरी केसरी मैम, मीनाक्षी देवांगन मैम, तथा कार्यालय के समस्त कर्मचारी गण व महाविद्यालय के समस्त विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे सहयोग प्रदान किया।