कवर्धा। स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट हिंदी माध्यम में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कवर्धा में आज मेहंदी रंगोली क्विज एवं गणित पर आधारित खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य आर पी सिंह ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि प्रतियोगिता से विद्यार्थियों का व्यक्तित्व विकास होता है. कार्यक्रम का संचालन एवं संयोजन अशोक कुमार गुप्ता एवं नंदकुमार सोनी व्याख्याता तथा रविंद्र चंद्रवंशी के द्वारा किया गया. कार्यक्रम में सभी बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम पल्लवी चंद्राकर दृतीय अंजुम परवीन तथा तृतीय स्थान रजनी बंजारे ने प्राप्त किया. इसी प्रकार रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम रत्ना राजपूत एवं जानकी द्वितीय लल्ली यादव, शिवानी भारती, प्रीति, आंचल मानिकपुरी, मुस्कान वैष्णव ने प्राप्त किया. क्विज प्रतियोगिता में पंकज कुमार साहू, रामेश्वरी चंद्राकर एवं रोशनी राजपूत की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. गणित पर आधारित खेल में नौवीं कक्षा से नम्रता निषाद एवं 12वीं कक्षा से होमन नाथ योगी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. पोस्टर प्रतियोगिता में गरिमा निर्माण करने प्रथम और गीतांजलि ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. इस अवसर पर विद्यालय के व्याख्याता माधुरी गुप्ता, उषा ठावरे, आनंद शर्मा, गीतांजलि शर्मा, गिरजा साहू सहित समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहकर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किये.